Shark Tank India: में आया एक नयी Ai Car startup.

Ai Car startup

दोस्तों Ai Car में बोहोत बड़ी बड़ी कम्पनिया है | मार्किट में उत्तरी हुई है | जैसे की टेस्ला,टाटा और BMW जैसी कम्पनिया मार्किट में उतर चुकी है| इन बड़ी कंपनियों को कम्पटीशन देने आया एक गांव का लड़का शार्क टैंक इंडिया में पहली बार ऐसा हुआ Shark Tank India में आया एक नयी Ai Car startup देखने को मिला इस के बारे में पूरा जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से निचे दी गयी है |

दोस्तों जैसा की सब लोगो को पता है की शार्क टैंक में हर रोज नए नए स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट के लिए आते है | Shark Tank India में आया एक नयी Ai Car startup.इस स्टार्टअप को हलाकि इन्वेस्टर्स तो नहीं मिले पर बाकी ज्यादा जानने के लिए पूरा आर्टिकल को पढ़े|

Success Story

हर्षल की जर्नी सुरु हुई थी 19 साल की उम्र से,जिसने उनके देश में ऑटोमोबाइल कंपनी बनाने के उनके जूनून को बढ़ाया। सिर्फ 18 महीने में घर के पीछे बना डाली Ai Car startup | इसे बनाने में उनको करीब 60 लाख रुपये लगे। कुछ पैसे दोस्तों से लिए और कुछ अपने अन्य बिज़नेस से लिए उनको इस्तेमाल कर के बनादि ये कार |

Shark Tank India: में आया एक नयी Ai Car startup.

Charging Time and Features

इस कमाल की गाडी में हाइड्रोजन सेल इस्तेमाल होते है | आप को बताये एक इलेक्टिक व्हीकल को चार्ज करने में 5-6 घंटे लगते है, वही इस गाडी में हाइड्रोजन फ्यूल में 3 -5 मिनट का समय लगता है | इसको इतने चार्ज में 1000 किलोमीटर से भी अधिक माइलेज मिल जाता है।

हर्षल ने अपनी Ai Car Startup के बारे बताया की ,इस गाडी को भारत के रास्तो में भी खुद चल सकती है। शार्क टैंक ने टेस्ट ड्राइव भी की.नॉर्मल ऑटोमिक कार का Ai लेन टेक्नोलॉजी पे काम करता है | जबकि इस गाडी को भारतीय सड़क के हिसाब से बांया गया है | इसमें इमरजेंसी ब्रेकिंग भी है |

विदेश की कम्पनिया Ai Car Startup में लीडर सिस्टम इस्तेमाल करती है जिससे उनको भारतीय सडको पे चलने में परेशानी होती है , जबकि इस गाड़ी 3डी कैमरा और अल्ट्रासोनिक सेंसर के माध्यम से काम होता है ,टेस्ला ने भी 3डी टेक्नोलॉजी अपना ली है पर ,उसे ये पता नहीं चलता सामने पत्थर होइ या प्लास्टिक ,जबकि इस गाडी में ये Ai समझ सकती है |

Asked for Rs 2 crore in exchange of 4% equity

ऑटोमोटिव सेक्टर में नए दृष्टिकोण और नई ऊर्जा के साथ, हर्षल ने अपनी स्टार्टअप को विकसित करने के उद्देश्य से 4 फीसदी की बजाय 2 करोड़ रुपये की मांग रखी है। पिच ने शार्क्स के साथ साझेदारी बनाने का निर्णय किया है, और संस्थापक ने बिना किसी सौदे के शार्क टैंक को नए हार की ओर बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़े –

पंकज त्रिपाठी के मर्डर सस्पेक्ट सारा, करिश्मा और विजय वर्मा से सजी फिल्म, इस दिन OTT पर होगी रिलीज

Gold Price Today in Jaipur

Romantic love AI Images Free:जाने फ्री AI इमेजेस कैसे बनाये

‘Shambhu’ song: Akshay Kumar turns into a devout shiv bhakt in a new zone

Leave a Comment